रायबरेली में सियार का आतंक ग्रामीण दहसत में ! Raebareli siyar news ! b samachar ! breaking news !
सियारों ने छह से अधिक लोगों को किया जख्मी, दहशत
वन विभाग की टीम सक्रिय, ग्रामीणों के साथ आसपास के क्षेतरों मेंतलाश शुरू, लगातार हो रहे सियारों के हमले से गांव के लोग पटेशान
संवाददाता, शिवगढ़, रायबरेली
अमृत विचारः क्षेत्र में सियारों काआतंक थमने का नाम नहीं ले रहाहै। अब तक उनके हमले से आधादर्जन से अधिक लोग घायल हो चुकेहैं। इतना ही नहीं सियारों के हमलेसे कई मवेशी भी जख्मी हो चुके हैं।इससे ग्रामीणों एवं राहगीरों में दहशतका माहौल व्याप्त है। वहीं, वन विभागकी टीम सक्रिय हो गई है। सियार कोपकड़ने के लिए कर्मचारी लगातारसर्च कर रहे हैं।
रामपुर टिकरा की रहने वाली वृद्धमहिला राजवती पत्नी छोटेलाल खेतोंमें मवेशियों के लिए घास काटने गईथी। तभी सियार ने उनके ऊपर हमलाकरके लहुलुहान कर दिया। वहीं रास्तेसे गुजर रहे बाबू खेड़ा के रहने वालेसाइकिल सवार पर मो.रसीद परसियार ने हमला करके उन्हें जख्मी
सियार निकलने की सूचनापर पहुंची वन विभाग की टीम और मौजूद ग्रामीण।कर दिया। जिनके द्वारा किसी तरह हैं, जैसी ही वे दुकान से लघुशंकाजान बचाकर भागने पर सियार ने के लिए खेतों की ओर गए सियारगुस्से में उनकी साइकिल के टायर को ने हमला करके उन्हें लहलहान करदिया। इसके अलावां नेवलगंज केरहने वाले एक ग्रामीण के साथ हीकई राहगीरों पर हमला करके उन्हेंगम्भीर रूप से घायल कर चुकाहै। पूरे छत्ता मजरे ओसाह के रहनेवाले कप्तान सिंह ने बताया किरामपुर टिकरा – हसैनगंज बाईपासपर स्थित उनके पोल्ट्री फार्म पररखवाली के लिए रह रहे दो पालतू
से फाड़ दिया। अकोहरी मज़रेओसाह के रहने वाले गरीबे यादवओसाह चौराहे से घर जा रहे थे, तभीबाबा मंशापुर मन्दिर के पास सियार नेउनके ऊपर हमला करके उन्हे गम्भीररूप से घायल कर दिया। ग्लाब सिंहका पुरवा मजरे रामपुर टिकरा के रहनेवाले प्रेम कुमार मौर्य जो ओसाह मेकिराना की दुकान पर नौकरी करते
गांव में लगाई गई चार सदस्यीयवन विभाग की टीम
वन क्षे्राधिकारी नावेद सिद्दीकी ने बताया किइस समय मैरी इयूटी बहराइच में ऑपरेशन फारभेड़िया में लगी हुई है। मामला संज्ञान में है। बीटप्रभारी श्याम बाबू वर्मा के नैतृत्व में चार सदस्थीयटीमदनाक्रगांव में लगा दी गई है। ग्रामीणों मेंजागरूकता की जरूरत है ग्रामीण अफवाहों सेबचे । बच्यो एवं बुजुर्गों को ना ही घर से बाहर अकेलेभेजे और ना ही घर के याहर सुलाए । वहीं बीटप्रभारी श्याम बाधूवम ने बताया कि वार वेतनभोगीकमयारियां क साथ ह सहयाग क लिए आधी द्जनसे अधिक दैनिक वेतन कर्मचारी लगाए गए हैं।कुत्तों पर सियार ने हमला कर दिया।लोगों द्वारा लाठी, डंडा लेकर दौड़नेपर बड़ी मुश्किल में छोड़ने के बादखेत में घुस गया। उन्होंने बताया कियह सम्पर्क मार्ग सियारों का बसेराबना हुआ है। ग्रामीण रामकिशोर,रामपुर टिकरा प्रधान प्रतिनिधिराजकुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने
लाठी-इंडा लेकर ग्रामीणों ने संभाला मोर्चा
अपनों एवं गाव वालों की सुरक्षा के लिए ग्रामीणों ने लाठी डंडा लेकर मोर्चासंभाल लिया है। ग्रामीण रतजगा करके सियारों से गांव की रखवाली कररहे हैं। अभिभावक लाठी डंड़ा लेकर बच्चों को विद्यालय छोड़ने जाने लगेहैं ।प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ने बताया कि सियारों के आतंक से कईअभिभावकों नेतो अपने बच्चों को विद्यालय भेजना बंद कर दिया है।रामपुर टिकरातिराहा पर मृत्त निला सियारसोमवार की सुबह रामपुर टिकरा तिराहा पर सियार का करीब तीन माहका बच्चा मृत अवस्था में पडा मिला है। रात में किसी वाहन की चपेट में आनेसेइसकी मौत होने का अनुमान लगाया जा रहा है। कन विभाग की टीम नेमृत सियार के शव को अपनेने कब्जे में लिया है। बीट सिपाही श्याम बाबु वर्माने बताया सियार के शव का पोस्टमा्टम कराया जायेगा।
बताया कि रामपुर टिकरा, औसाह,गुलाब सिंह का पुरवा, अकोहरी,पूरे छत्ता आदि गांवों में दहशत कामाहौल व्याप्त है। लगातार हो रहेसियारों के हमले से ग्रामीण परेशानहै। आलम यह है कि पिछले चारदिनों से ग्रामीणों को लाठी डंडालेकर घर से बाहर जाना पड़ रहा है।
लाठी डंडा लेकर बच्चों को घर सेस्कूल भेजने जाना पड़ता है शिवगढ़सीएचसी अधीक्षक डॉ.प्रेम शरनने बताया कि सियार के हमले सेजख्मी आधा दर्जन से अधिक लोगअस्पताल आ चुके हैं, जिन्हे एंटीरेबीज का इंजेक्शन लगाकर वापसघर भेज दिया गया है।
Siyar ka atank anuj awasthi news raebareli anuj awasthi b samachar shivgarh news news raebareli raebareli anuj awasthi breaking news badi khabar sansani news bhediya news raebareli news rarbareli siyar ki news
Breaking news 25 age ka yuvak hua gaya anuj awasthi ki khabar b samachar raebareli news up news maharajganj news raebareli anuj awasthi b samachar anuj awasthi anuj awasthi ki news b samachar news trending news news vahi jo ho sahi
#trending
#news
#raebarelipolice
#video
#latestnews
#hindinews
#kidnapper #cid
#lucknownews
#anujawasthi
#bsamachar
#breakingnews
#indianews
#aajtak
#manishkashyap
#up #bihar
source