#सियासतकीनईजंग #कन्हैयाकुमार #माराथप्पड़ #Politics #NewBattle #KanhaiyaKumar #Slapped #IndianPolitics #YouthLeader #ViralVideo #SocialMedia #Controversy #PoliticalDrama #Violence #PublicFigure #PoliticalActivist #DigitalWorld #Newspolitics #DiscussionPoint #politicalreactions
राजनीति में विरोधियों की खिलाफत करना आम है…पक्ष-विपक्ष की लड़ाई आम है…एक दूसरे पर जुबानी तीर चलाना आम है…लेकिन कभी-कभी ऐसी भी तस्वीरें सामने आती हैं जो विरोध करने का सही तरीका बिल्कुल नहीं होतीं…सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर दिल्ली की है जहां के इंडिया अलायंस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर एक शख्स ने हमला कर दिया…एक व्यक्ति कन्हैया कुमार को माला पहनाने के बहाने आया और थप्पड़ मारना शुरू कर दिया…उसने कन्हैया पर स्याही भी फेंकी…
अचानक हुए इस हमले से हड़कंप मच गया…अफरा-तफरी के बीच कन्हैया के समर्थकों ने युवक को तुरंत पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी…जिससे हमलावर को काफी चोटें आईं…घटना के दौरान आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद छाया शर्मा से भी हाथापाई की गई…इसे लेकर छाया ने पुलिस थाने में शिकायत की है…
कन्हैया कुमार प्रचार के लिए न्यू उस्मानपुर में आम आदमी पार्टी के ऑफिस पहुंचे थे…मीटिंग पूरी होने के बाद वे AAP पार्षद छाया के साथ नीचे आए….इस दौरान कई लोग नारेबाजी करते हुए कन्हैया के पास पहुंच गए…इन्हीं में से एक शख्स माला पहनाने के दौरान कन्हैया को थप्पड़ मार दिया…इसके बाद लोगों ने कन्हैया को काले झंडे दिखाते हुए गो बैक-गो बैक के नारे लगाए…
इस घटना के बाद कन्हैया कुमार वहां कार पर चढ़कर लोगों को ललकारने लगे…धमकाने लगे…कन्हैया ने BJP उम्मीदवार मनोज तिवारी पर चुनाव हारने के कारण उनसे डरकर अपने ऊपर गुंडे भेजकर हमला करने का आरोप लगाया…कन्हैया ने कहा कि BJP 400 पार नहीं, लोकतंत्र को खत्म करने की तैयारी कर रही है…हमारा मुकाबला अन्याय से है…मैं डरने वाला नहीं हूं…
थप्पड़ कांड के बाद जहां एक ओर विरोध के इस तरीके की निंदा हो रही थी वहीं कन्हैया पर हमला करने वाले शख्स ने एक वीडियो जारी कर कहा कि कन्हैया ने देश के खिलाफ नारे लगाए थे, जिसकी वजह से वे नाराज थे…आज हमने उसके मुंह पर चांटा देकर जवाब दिया है
नॉर्थ दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर कैंपने के दौरान हमला करने वाला दक्ष कुमार गाजियाबाद का रहने वाला है…वो कुछ दिनों पहले जूते लेकर मस्जिद के अंदर घुस गया था…इस मामले में उसकी गिरफ्तारी हुई थी…दक्ष, हिन्दू रक्षा दल से भी जुड़ा हुआ है और नूंह जैसे इलाकों में भी सक्रिय है…
दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और AAP के बीच गठबंधन है…4 सीटों पर AAP में तो कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है…कन्हैया कुमार सितंबर 2021 में लेफ्ट छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे…कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से उम्मीदवार बनाया है…BJP ने उनके खिलाफ मौजूदा सांसद मनोज तिवारी को उतारा है…JNU छात्रसंघ के अध्यक्ष रह चुके हैं कन्हैया कुमार…2019 में लेफ्ट के टिकट पर बिहार के बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ा था…वे BJP प्रत्याशी गिरिराज सिंह से 4 लाख से ज्यादा वोटों से हार गए थे…
और अब वो नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं जहां उनपर एक शख्स ने थप्पड़ जड़ दिया…ये कोई पहला मामला नहीं है जब किसी राजनीतिक विरोधी पर इस प्रकार का हमला किया गया हो…कभी जूता कांड, कभी थप्पड़ कांड और कभी विरोधियों पर स्याही या मिर्च फेंकना…आए दिन किसी ना किसी बहाने विरोधियों पर इस तरह के हमला कहीं ना कहीं अभिव्यक्ति की आज़ादी का दुरुपयोग है..
source