Akhilesh Yadav ने पुलिस पर कसा था तंज, Azamgarh में भगदड़ संभाल, सपा समर्थकों पर खूब भांजी लाठी| NBT



#akhileshyadav #loksabhachunav2024
Akhilesh Yadav ने पुलिस पर कसा था तंज, Azamgarh में भगदड़ संभाल, सपा समर्थकों पर खूब भांजी लाठी| NBT
1 दिन पहले अखिलेश यादव जिस पुलिस पर तंज कसते हुए उसे योगी की रैली में भाषण सुनने जाने का आरोप लगा रहे थे..उसी यूपी पुलिस ने आजमगढ़ की जनसभा में सपा समर्थकों पर जमकर लाठियां बरसाईं है..और अखिलेश यादव द्वारा योगी सरकार पर पुलिस न देने के आरोपों पर साफ तौर पर खारिज किया है..दरअसल मंगलवार को अखिलेश यादव की आजमगढ़ जिले की लालगंज लोकसभा सीट पर जनसभा थी..इस जनसभा में अखिलेश यादव के समर्थन में गजब भीड़ उमड़ी..लेकिन देखते देखते ये भीड़ बेकाबू होने लगी..पुलिस ने बेकाबू भीड़ को संभालने की कोशिश की तो भीड़ से कुछ युवाओं ने पुलिस पर भी चप्पल और कुर्सियों से हमला कर दिया..इसके बाद पुलिस ने भगदड़ मचाने वालों पर जमकर लाठियां बरसाई..और बवाल करने वालो के होश ठिकाने लगा दिए..इन तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि किस प्रकार सपा समर्थकों ने उपद्रव मचाया है..कुर्सी से लेकर बनाए गए बैरीगेट तक को तोड़ दिया था..लेकिन पुलिस ने जब अपना रौद्र रुप दिखाया तो सबके होश ठिकाने आ गए…वहीं इस दौरान सपा मुखिया भी मंच से समर्थकों को संभालते और समझाते दिखे…लेकिन वो तब भी नहीं सुन रहे थे..फिर पुलिस को ही मोर्चा संभालना पड़ा..

लोकसभा चुनाव के लिए पांच चरणों का मतदान हो चुका है। छठे चरण के लिए 25 मई को मतदान होना है। सभी दलों के नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में सपा मुखिया अखिलेश यादव मंगलवार को आजमगढ़ जिले की लालगंज लोकसभा सीट पर जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इसी दौरान यहां भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि जनसभा में जमकर ईंट-पत्थर भी चले और समर्थकों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां भी फेंकी।
लालगंज लोकसभा सीट से सपा की ओर से दरोगा प्रसाद चुनाव मैदान में हैं। वहीं बीजेपी ने नीलम सोनकर को उतारा है। वहीं अपनी जनसभा के दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.

वहीं अखिलेश यादव की संतकबीरनगर की जनसभा में भी भगदड़ मची थी। यहां भी सपा कार्यकर्ताओं ने बैरीकेडिंग तोड़ दी थी और मंच की ओर बढ़ रहे थे, जिसकी वजह से अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। इसके बाद अखिलेश यादव ने कम पुलिस कर्मी सुरक्षा में लगाए जाने के योगी सरकार पर भी आरोप लगाए थे..वहीं यही हालात प्रयागराज के फूलपुर में देखने को मिले जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जनसभा के दौरान भगदड़ मची थी। यहां भी हालात बेकाबू हो गए थे। और दोनों नेताओं को सुरक्षा अधिकरियों ने वहां से जाने के लिए भी कह दिया था..

About NBT UP-Uttarakhand Youtube Channel:

Navbharat Times UP-UK: NBT Uttar Pradesh-Uttarakhand पर आप प्रदेश की राजनीति (Politics of Uttar Pradesh & Uttarakhand) हो या खेल (Games) के साथ-साथ सभी महत्वपूर्ण विषयों से जुड़ी खबरों के करीब रहेंगे। इसके साथ ही NBT UP-UK पर आपको नए-नए विषयों से भी जोड़ता रहेगा। एनबीटी उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड आपको विश्वनीयता के साथ खबरों के हर पहलू से रूबरू होते रहेंगे।

खबरों के अलावा कई मुद्दों पर आप रोचक विडियो भी देख सकते हैं। हमारे कुछ नियमित विडियो फीचर -सुनो जिंदगी, फेक इट इंडिया, फेक बोले कौआ काटे, मूवी रिव्यू, विचित्र किंतु सत्य- हमारे यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं।

Navbharat Times, India’s most popular Hindi news website, where you find every news related to country-world, sports, entertainment and religion-culture at first. Simultaneously, the contemporary issues emerge as a dialogue between the authors and our readers.

Download the Official NBT App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nbt.reader&hl=en_IN

Website: https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/articlelist/21236867.cms

Social Media Links
Facebook: https://www.facebook.com/NBTUP/
Twitter: https://twitter.com/UPNBT

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top