22 अक्टूबर 2024 को चीन ने कन्फर्म किया कि वो भारत के साथ चार साल से चल रहे मिलिट्री स्टैंडऑफ को खत्म करने के लिए तैयार है. ये खबर भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने 21 अक्टूबर को दी थी, और ये एक बड़ा कदम है जो भारत-चीन के रिश्तों में एक नई दिशा की शुरुआत कर सकता है.
अब सवाल ये उठता है कि ये स्टैंडऑफ कब और कैसे शुरू हुआ था? तो चलिए पहले आपको थोड़ा बैकग्राउंड समझाते हैं. 2020 के अप्रैल में चीन ने अचानक LAC यानी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के साथ अपनी सेना तैनात कर दी थी, और भारत ने भी इसके जवाब में अपनी सेना को फॉरवर्ड पोस्ट पर भेज दिया था. तब से दोनों देशों के बीच संबंधों में काफी खटास आ गई थी. भारत में इसका गुस्सा तब और बढ़ गया जब जून 2020 में गलवान घाटी में एक हिंसक झड़प हुई, जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे.
इस घटना के बाद से ही दोनों देशों ने कई स्तरों पर बातचीत की कोशिशें कीं ताकि हिंसा को टाला जा सके और कुछ इलाकों में सेनाओं को पीछे हटाने की सहमति भी बनी. पांच जगहों पर सेना को वापस बुलाया गया, लेकिन इसके बावजूद भारतीय जनता और सरकार के बीच एक सवाल हमेशा बना रहा: क्या पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) सच में 2020 से पहले वाली स्थिति पर लौटेगी या नहीं?
On 22nd October 2024, China confirmed its readiness to end the four-year military standoff with India, a major announcement following India’s Foreign Secretary Vikram Misri’s statement. In this video, we dive deep into how this standoff began back in 2020, the key events including the violent Galwan Valley clash, and what this breakthrough means for India-China relations. Stay tuned for a detailed analysis of the past and the potential future of Indo-China diplomacy.
#IndiaChina2024 #IndoChinaStandoff #GalwanValley #LAC2024 #GlobalDiplomacy #ForeignRelations #MilitaryTensions #BRICS2024 #zeeswitch
Dont worry, we won’t judge you for binge-watching the OG content on @zeeswitch
Subscribe and let’s have a great time together!
SWITCH is a leap in the world of content – raw, uncensored and unfiltered. The platform puts together ground reports, explainers, short films, cricket, roast shows, interviews, entertainment, tech and AI and much more with an attitude that’s about millennials and Gen Z.
We believe in the art of sharp and meaningful storytelling with a dollop of wit and satire.
Time to shift gears, time to change…it is time to SWITCH!
—————————————————————————————————————————–
source