Live: फंस गई Manoj Tiwari की सीट, Kanhaiya Kumar की होगी जीत? | Delhi 6th Phase Voting | Lok Sabha
#delhi #manojtiwari #kanhaiyakumar
#6thphasevoting #priyankagandhi #loksabhaelection2024 #congress
चार साल हो गए हैं, लेकिन ब्रह्मपुरी निवासी रफीक के दिल में अभी भी दिल्ली दंगों के दाग हैं। उन्हें अच्छी तरह याद है कि कैसे मुख्य बाजार में उनकी दुकान जला दी गई थी। उनके 10 लोगों के परिवार को चार महीने से अधिक समय तक एक शिविर में रहना पड़ा था, जब तक कि वे वापस लौटने की हिम्मत जुटा पाते। रफीक कहते हैं, ‘दुकान को फिर से बनाने में अधिक समय लगा, लेकिन व्यापार पहले जैसा नहीं रहा।’ उत्तर पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र, जहां मुस्लिम मतदाताओं की अधिकतम संख्या 20.7 फीसदी है, ये सांप्रदायिक आधार पर बंटे हुए हैं। 2020 के दिल्ली दंगों का केंद्र, जिसमें 53 लोगों की जान चली गई और 583 लोग घायल हो गए, इस उत्तर पूर्वी दिल्ली में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है। इस लोकसभा सीट पर दो बार के बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और कांग्रेस के कन्हैया कुमार में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। कन्हैया कुमार, छात्र राजनीति में शामिल रहे और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष भी थे।
source