हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के नेताओं को कई गांवों में विरोध का सामना करना पड़ रहा है. रोहतक से बीजेपी के सांसद और वर्तमान में उम्मीदवार अरविंद शर्मा भी इसकी चपेट में आ गए. जब वो 25 अप्रैल 2024 को सिसरौली गांव में प्रचार के लिए गए थे. इसी गांव की महिला मोनिका नैन ने माइक लेकर सवाल पूछना शुरू किया. मोनिका के सवाल पूरे होने से पहले ही हंगामा शुरू हो गया. मोनिका से माइक छीन लिया गया. वहीं, शर्मा बिना कोई जवाब दिए चले गए.
आखिर मोनिका नैन, सांसद अरविंद शर्मा से क्या सवाल करने वाली थीं. यही जानने के लिए हम सिसरौली गांव पहुंचे. गांव में जाने का रास्ता बेहद ही खराब है. गांव पहुंचने पर नाली का पानी सड़कों पर फैला नजर आता है. गांव में लगभग हर बिरादरी के लोग रहते हैं लेकिन जाट और दलित ज़्यादा हैं.
खेती बाड़ी करने वाली मोनिका किसान आंदोलन में बेहद सक्रिय रही हैं. अभी भारतीय किसान यूनियन से रोहतक की जिला अध्यक्ष हैं. हमने पूछा कि आप अरविंद शर्मा से क्या सवाल करने वाली थी.
क्या गांव की कोई समस्या थी? इसपर मोनिका कहती हैं, ‘‘हमारा काफी बड़ा गांव है. आपने देखा होगा कि गलियों में किस तरह से कीचड़ फैला हुआ है. यहां एक बहुत पुराना तालाब है. जो दलित समाज के घरों के बीच में हैं. उससे गंदी बदबू आती है. हमने कई बार मांग की कि उसे पार्क में तब्दील किया जाए लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. कई सवाल थे लेकिन पूछने ही नहीं दिया.’’
उस दिन क्या हुआ? आप पहले से तैयार थी या अचानक से दिल हुआ कि सवाल पूछ लिया जाए? इसपर मोनिका कहती हैं, ‘‘मैं किसान यूनियन से हूं. पांच साल से हम सड़कों पर है. हमपर लाठी चार्ज हुआ. मज़दूरों के ऊपर लाठीचार्ज हुआ. जिस तरह से किसान आंदोलन में सरकार ने हमारे ऊपर तानाशाही दिखाई. इस गांव के लोग भी थे जो किसान आंदोलन के दौरान सड़कों पर बैठे थे. तो मैंने कहा कि आज आप वोट मांगने आए हो तब कहां थे, जब आपकी सरकार गोली चला रही थी. आंसू गैस के गोले दाग रही थी. मैं यही पूछने वाली थी. मेरा मकसद विरोध करना नहीं था, अपना सवाल पूछना था.’’
क्या सच में चुनाव जीतने के बाद शर्मा कभी इस गांव में नहीं आए और कोई विकास कार्य नहीं किया? इसके जवाब में मोनिका बताती हैं, ‘‘इस गांव में बहुत लोग ऐसे भी हैं जो यह तक नहीं जानते कि अरविंद शर्मा कौन है. न ही कभी वो इस गांव आए और न कोई विकास का काम हुआ. एक पत्थर उनके नाम का यहां नहीं गड़ा है. मैं तो कहती हूं, वो तीन गांव बता दें जहां वो बीते पांच साल में गए हों.’’
मोनिका अरविंद शर्मा से और बीजेपी के अन्य नेताओं से कुछ सवाल पूछना चाहती हैं. वो सवाल क्या हैं जानने के लिए देखें ये वीडियो-
न्यूज़लॉन्ड्री को सब्सक्राइब करें : https://hindi.newslaundry.com/subscription?ref=social
हमारी इस इलेक्शन कवरेज को अपना सहयोग दें : https://hindi.newslaundry.com/2024-electionfund
अन्य सभी अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें न्यूज़लॉन्ड्री एप-
https://www.newslaundry.com/download-app
न्यूज़लॉन्ड्री हिंदी के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें :
https://whatsapp.com/channel/0029Va5njAv0LKZLReeKPZ0j
न्यूज़लॉन्ड्री के उतपाद अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध हैं. यहां खरीदें : https://kadakmerch.com/collections/newslaundry
न्यूज़लॉन्ड्री हिंदी से आप इन सोशल मीडिया चैनल्स पर भी जुड़ सकते हैं-
व्हाट्सएप: https://bit.ly/nlhindiwhatsapp03
फेसबुक: https://www.facebook.com/NewslaundryHindi
ट्विटर: https://twitter.com/nlhindi
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/newslaundryhindi
source