कांग्रेस की पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा का आयोजन शुक्रवार को धूमधाम से किया गया. हालांकि, इस दौरान अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता कन्हैया कुमार के नहीं पहुंचने से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई. एनएचयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरूण चौधरी के उपस्थिति में व कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो विमल कुमार यादव के नेतृत्व में निकली इस यात्रा में काफी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे.
#bmwnewsbihar #inc #kanhaiyakumar #congress ##supaulcongress #biharpolitics2025 #vidhansabhaelection2025 #biharvidhansabhaelection2025
source